आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच कुछ राज्यों में सीट बंटवारे पर मुहर लग गई है. लेकिन पंजाब में काफी जद्दोजहद के बाद भी आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ तालमेल करने से मना कर दिया. जिन राज्यों में दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे उसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा कर दी गई है. इसमें दिल्ली, हरियाणा, गोवा, गुजरात और चंडीगढ़ की सीटों को लेकर सहमति बनी है. बता दें कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से चार पर आप और तीन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे.
दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटें
आम आदमी पार्टी दिल्ली में 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसमें नई दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली और ईस्ट दिल्ली शामिल है. कांग्रेस दिल्ली में तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसमें चांदनी चौक, नॉर्थ ईस्ट और नॉर्थ वेस्ट शामिल है.
गुजरात में आप 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं. गठबंधन के तहत आप 2 सीटों भरूच लोकसभा सीट और भावनगर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. और 24 सीटों पर कांग्रेस अपनी किस्मत आजमाएगी.
हरियाणा में 10 लोकसभा सीटें
हरियाणा में 10 लोकसभा सीटें हैं. कांग्रेस ने आप को यहां पर कुरुक्षेत्र की सीट दी है, जबकि शेष 9 सीटों पर कांग्रेस खुद चुनाव लड़ेगी.
गोवा में कांग्रेस को मिली दो सीटें
गोवा की दो लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी ने कुछ दिन पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था. आप ने गोवा दक्षिण सीट पर वेंजी वेइगास को अपना उम्मीदवार बनाया था. अब गठबंधन के तहत आप अपना उम्मीदवार यहां वापस लेगी और कांग्रेस दोनों सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
चंडीगढ़ में कांग्रेस इन सीटों पर लडे़गी चुनाव
चंडीगढ़ पर पहले आप अपना उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर रही थी, लेकिन अब आप ने चंडीगढ़ सीट को आप ने कांग्रेस को देने का फैसला लिया है.
पंजाब में नहीं बनी बात
वहीं पंजाब में सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. यहां दोनों ही दल अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे.