समस्तीपुर: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पूसा स्थित राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कृषि मेला का शनिवार को दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के स्मारिका का विमोचन किया.
इसके बाद उन्होंने मेले में विभिन्न स्टाल तथा विश्वविद्यालय के विभिन्न इकाइयों का निरिक्षण किया. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने विश्वविद्यालय के कार्य की सराहना की तथा प्रांतीय एवं केंद्रीय सरकार के किसानों के लिए किए जा रहें कार्य की जानकारी दी. इस अवसर पर जिले के विधायकों अतरिक्त राज्य सभा सदस्य राम नाथ ठाकुर उपस्थित थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार