पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में संत शिरोमणि रविदास की 647वीं जयंती समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया. इस मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा, पूर्व मंत्री एवं विधान पार्षद अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री एवं विधायक सुनील कुमार सहित अन्य विधायकगण, विधान पार्षदगण, जन प्रतिनिधिगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार