पूर्वी चम्पारण: जिले में दिव्यांगजनों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने को लेकर जिले के सभी 27 प्रखंड मुख्यालयो में 28 फरवरी 2024 से 02 मार्च 2024 तक 11 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराहन तक कैम्प का आयोजन किया जायेगा, जिसमे पूर्वी चंपारण जिले में प्रमाणित 48817 दिव्यांगजनो में से बिहार राज्य दिव्यांगता पेंशन तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना से वंचित दिव्यांगजनों को आच्छादित किया जायेगा. सभी दिव्याजनों का शत् प्रतिशत यूडीआईडी बनाये जाएंगे.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना के तहत 60% से उपर के चलंत दिव्यांगजनों को स्वरोजगार एवं शिक्षा के लिए बैट्री चालित ट्राइसाइकिल तथा 40% या उससे अधिक के दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु हस्तचालित ट्राइसाइकिल, कैलिपर्स( वैशाखी), छड़ी, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर इत्यादि प्रदान किये जाने हेतु आवेदन प्राप्त किए जाएंगे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार