भागलपुर: जिले के सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में माघी को लेकर शुक्रवार को मसदी पंचायत के शिवनंदनपुर कांवरिया हनुमान मंदिर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.
कलश शोभायात्रा को मसदी पंचायत के मुखिया निशा कुमारी ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया. कलश शोभायात्रा में शामिल महिलाएं अजगैविनाथ उत्तरवाहनी गंगा में कलश में जल भर कर पैदल कांवरिया हनुमान मंदिर शिवनंदनपुर पहुंची. जहां 48 घंटा अखण्ड रामधुन किया जाएगा. आयोजकों ने बताया कि इस रामधुन से मसदी पंचायत में सुख शांति होगी. इसलिए हर वर्ष कलश शोभायात्रा निकाली जाती है. इस दौरान समाजसेवी कुंदन यादव सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.