भागलपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को भागलपुर समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.
इसमें सीनियर एसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी मिस्टर राज सहित जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी, निर्वाचन से जुड़े अधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए. जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाने की बात कही. सीनियर एसपी आनंद कुमार ने बताया कि भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से जुड़े सीमावर्ती इलाके जो झारखंड और बंगाल से जुड़ते हैं. वहां पर अभी से ही पोस्ट बनाकर उसे रास्ते आने जाने वाले सभी गाड़ियों और लोगों की सघन चेकिंग की जा रही है. जिससे चुनाव के दौरान वोटरों को लुभाने के लिए शराब, मादक पदार्थ और अन्य सामग्रियों को भागलपुर प्रवेश करने से रोका जा सके. उन्होंने बताया कि दियारा क्षेत्र और असामाजिक तत्वों पर पहली नजर रखी गई है. साथ ही साथ अपराधियों के खिलाफ दियारा इलाकों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार