भागलपुर: सिविल सर्जन डॉ. अंजना कुमारी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि शनिवार से एक बार फिर से फाइलेरिया से बचाव को लेकर अभियान शुरू होगा.
इस अभियान के तहत दो साल से अधिक उम्र के लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवाई (अल्बेंडाजोल और डीईसी की गोली) दी जाएगी. उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को अभियान का आगाज किया गया था. लेकिन दवा देने के दौरान उत्पन्न हुई असहज स्थिति और हंगामे के कारण प्रशासनिक दृष्टिकोण से इस अभियान को 12 फरवरी की देर शाम में रोक दिया गया था. लेकिन शनिवार से अब ये फिर शुरू हो रही है, जो कि अगले 14 दिन यानी 8 मार्च तक चलेगी.
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम घर- घर जाकर दो साल से लेकर वयस्कों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाएगी. सिर्फ दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला और गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों को ये दवा नहीं खिलाई जायेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसीएमओ सह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार चौधरी, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. दीनानाथ आदि की मौजूदगी रही.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार