पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में बैंक लूटने आए अपराधियों ने बैंक के सुरक्षा गार्ड को गोली मारकर घायल कर दिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गार्ड की हालत नाजुक बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक में शुक्रवार को दिनदहाड़े लूटपाट करने पहुंचे अपराधियों को सुरक्षा गार्ड ने बैंक में जाने से रोक दिया. विरोध करने पर अपराधियों ने गार्ड को गोली मार दी. गार्ड को पैर में गोली लगी है. हालांकि, गार्ड की सूझबूझ से बैंक लूटने से बच गया. गार्ड ने जान पर खेलकर लूट की योजना को विफल कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बैंक लूटने से बच गया है. बदमाशों ने गार्ड को गोली मारी है. गार्ड के पैर में गोली लगी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार