पटना: जदयू विधायक नरेन्द्र नारायण यादव विधानसभा उपाध्यक्ष बने. विधानसभा के स्पीकर नंद किशोर यादव ने शुक्रवार को उनके सर्वसम्मति से निर्वाचित होने का ऐलान किया है. मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई दी. साथ ही सदन में उपस्थित दोनों उप मुख्यमंत्रियों सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री सुमित सिंह, विधान पार्षद संजय गांधी और विधानसभा के निदेशक राजीव कुमार ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.
विधानसभा सत्र के आठवें दिन यानी शुक्रवार को सबसे पहले उपाध्यक्ष के रूप में इनका निर्वाचन किया गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई. नरेन्द्र नारायण यादव निवर्तमान विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी के इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुए पद पर चयनित हुए हैं. महेश्वर हजारी ने 21 फरवरी को विधानसभा उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार