पूर्वी चंपारण: जिला पुलिस टीम ने नगर थाना क्षेत्र से अंतर जिला एटीएम फ्रॉड गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से काफी संख्या में एटीएम कार्ड और स्वाइप मशीन मिला है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान में जुटी है.
एएसपी सदर शिखर चौधरी ने बताया कि काफी संख्या में एटीएम कार्ड के साथ एक युवक के देखे जाने की गुप्त सूचना मिली, जिसके उपरांत एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष व सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की गई. इस दौरान एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से काफी मात्रा में एटीएम कार्ड बरामद किया गया है.
गिरफ्तार युवक पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र निवासी राधामोहन कुमार है. उसके पास से विभिन्न बैंकों के 101 एटीएम कार्ड, एक स्वाइप मशीन, एक मोटर साइकिल और तीन मोबाइल बरामद हुआ है. गिरफ्तार फ्रॉड ने बताया कि मोतिहारी शहरी क्षेत्र के अलावा मुजफ्फरपुर, गोपालगंज एवं अन्य जगहों पर वह अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करता था. इसकी निशानदेही पर पुलिस इसके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार