बिहारशरीफ: अगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए नालंदा जिले के वोटरों को अभियान चलाकर जागरुकता किया जा रहा है. मतदाताओं को जागरूकता अभियान के तहतआज गुरुवार को निर्वाचन आयोग के ब्रांड ऐंबेसडर डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने प्रखंड के ब्रह्मस्थान गांव जाकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति प्रेरित किया.
चुनावी चौपाल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मानव ने कहा कि लोकतंत्र में वोटर की सबसे बड़ी भूमिका होती है. मतदाता ही राष्ट्र का असली निर्माता होता है. चुनाव के समय जो लोग लोभ लालच, जातिवाद, भाई भतीजावाद से प्रभावित होकर मतदान करते हैं, वही देश की प्रगति में बाधक भी बनते हैं. उन्होंने ने ग्रामीणों से कहा कि एक एक वोट की बड़ी कीमत होती है, इसलिए चुनाव के दिन सभी वोटर अपने घरों से बाहर निकलें और मतदान केंद्र जाकर वोटिंग जरूर करें. इस अवसर पर समाजसेवी अभय प्रताप अंशु, अनोज प्रसाद आदि ने मतदाताओं को लोक सभा के चुनाव में रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार