नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कई फसलों को मंजूरी प्रदान की. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गन्ना के उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) में पिछले सीजन के मुकाबले 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए 340 रुपये किए जाने को मंजूरी दी है. तो वहीं महिलाओं की सुरक्षा, बाढ़ प्रबंधन, अंतरिक्ष क्षेत्र में भी बड़े फैसले लिए हैं.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सीजन 2024-25 के लिए गन्ना किसानों को चीनी मिलों की ओर से दिए जाने वाले उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) में पिछले सीजन के मुकाबले 8 प्रतिशत का इजाफा करते हुए 340 रुपये किए जाने को मंजूरी दी है. गन्ना मूल्य में वृद्धि से 5 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से जुड़ी नीति में संशोधन को भी मंजूरी प्रदान की है. इससे निर्धारित उपक्षेत्रों व गतिविधियों को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए खोला जाएगा. इसमें उपग्रह उप क्षेत्र को विदेशी निवेश के लिए परिभाषित सीमाओं के साथ तीन अलग-अलग गतिविधियों में विभाजित किया गया है.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी अंब्रेला योजना को 2021-22 से 2025-26 तक बढ़ाए जाने को मंजूरी प्रदान की है. इस पर करीब 1179.72 करोड रुपये का खर्च आएगा. योजना के लिए 885.49 करोड़ गृह मंत्रालय और 294.23 करोड़ निर्भया फंड के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे.
मंत्रिमंडल ने आज बाढ़ प्रबंधन और सीमा क्षेत्र कार्यक्रम को भी मंजूरी प्रदान की. इसके तहत 2021 से 2026 तक 40100 करोड़ रुपया निर्धारित किया गया है. इसके तहत केंद्र सरकार राज्यों को बाढ़ नियंत्रण से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों के लिए सहायता प्रदान करती है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार