कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ एक बार फिर भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. सिद्धारमैया सरकार ने बुधवार को ‘कर्नाटक हिंदू धार्मिक संस्थान और धर्मार्थ बंदोबस्ती विधेयक 2024’ पारित कर दिया है. इस विधेयक के पारित होने के बाद बीजेपी ने सिद्धारमैया सरकार को ‘हिंदू विरोधी’ बता दिया है.
दरअसल, कर्नाटक में 1 करोड़ रुपये से अधिक कमाई करने वाले मंदिरों से 10 प्रतिशत टैक्स वसूली (10 percent tax on temples) करने का फैसला किया गया है. वहीं, जिन मंदिरों की आय 10 लाख से 1 करोड़ के बीच है, उन्हें 5 प्रतिशत टैक्स देना होगा.
कर्नाटक सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने कहा कि सिद्धारमैया सरकार हिंदू विरोधी नीतियां अपनाकर अपना खाली खजाना भरना चाहती है.
कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा, कांग्रेस सरकार राज्य में लगातार हिंदू विरोधी नीतियां अपना रही है. उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने अब हिंदू मंदिरों के राजस्व पर भी अपनी टेढ़ी नजर डाल दी है.” भाजपा नेता ने आगे कहा कि केवल हिंदू मंदिरों को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है, अन्य धर्मों को क्यों नहीं.
येदियुरप्पा ने आगे कहा,”कांग्रेस ने अपने खाली खजाने को भरने के लिए हिंदू धार्मिक संस्थान और धर्मार्थ बंदोबस्ती विधेयक पारित किया है. इस धन का इस्तेमाल कांग्रेस दूसरे उद्देश्य के लिए करना चाहती है.”