पूर्वी चंपारण: जिला पुलिस टीम ने अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लोडेड देशी कट्टा, जिंदा कारतूस व चोरी की बाइक पुलिस ने जब्त की है. उक्त कारवाई अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में हरसिद्धि थाना पुलिस ने पशुरामपुर चौक के समीप देर रात्रि में की. गिरफ्तार अपराधियों में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मुरारपुर के अरुण सहनी ,चंदन सहनी और मुहर्रम चौक के शमशाद अली है.
डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर आगामी लोकसभा और होली पर्व को लेकर चलाये जा रहे विशेष गश्ती अभियान के दौरान मंगलवार की रात्रि करीब 11 बजे पुलिस की गाड़ी देख बाइक पर सवार तीन व्यक्ति भागने लगे. सभी को खदेड़ कर दबोच लिया गया। वही अंधेरे का लाभ उठा एक भागने में सफल रहा.
पकड़े गये हिरासत में दोनो अपराधी के पास से एक लोडेड देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस और एक चोरी की स्प्लेंडर बाइक को जब्त किया गया. इन दोनों अपराधियों की निशानदेही पर भागे हुए अपराधी को भी घर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान किसी बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने की तैयारी की बात को स्वीकार किया है. गिरफ्तार अरुण सहनी पूर्व से ही तुरकौलिया थाना क्षेत्र का वांटेड अपराधी है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार