पटना: विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस संबंध में विधानसभा सचिवालय की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है. अधिसूचना में सचिवालय की ओर से महेश्वर हजारी का इस्तीफा स्वीकार किये जाने की जानकारी दी गयी है. विधानसभा सचिवालय के पत्र में कहा गया है कि उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने खुद अपने पद का त्याग कर दिया है. इसके साथ ही राजनीति में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें नीतीश मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.
जदयू नेताओं के अनुसार महेश्वर हजारी को जल्द ही नीतीश सरकार में मंत्री बनाया जायेगा. इस वजह से ही उन्होंने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. महेश्वर हजारी पहले भी नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में भवन निर्माण मंत्री रह चुके हैं. महेश्वर हजारी जदयू से चार बार विधायक रहे है. पासवान जाति से आते हैं.
जातीय जनगणना की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अनुसूचित जाति के लोगों में सबसे बड़ी आबादी पासवान जाति की है. ऐसे में नीतीश कुमार महेश्वर हजारी को मंत्री बना कर पासवान जाति को लुभाने की कोशिश करेंगे. अब तक चिराग पासवान के कारण पासवान जाति के वोटर नीतीश कुमार के विरोधी माने जाते रहे हैं. महेश्वर हजारी के मंत्री बनने से पूर्व में मंत्री रहे रत्नेश सदा का पत्ता साफ होने के पूरे आसार नजर आने लगे हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार