रेडियो की दुनिया में विख्यात अनाउंसर अमीन सयानी का आज बुधवार को निधन हो गया है. अमीन सयानी ने 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. जानकारी के अनुसार उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. अमीन सयानी के निधन से उनका परिवार दुख में डूबा हुआ है. इस खबर की पुष्टि उनके बेटे राजिल सयानी ने की. उन्होंने बताया की अमीन सयानी को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. अंतिम संस्कार पर उनके बेटे ने कहा कि वो इस पर जल्द ही अपडेट देंगे. उनकी मृत्यु से पूरा परिवार और उनके फैंस भी सदमे में हैं.
आकाशवाणी ने जताया शोक
अमीन सयानी के निधन पर आकाशवाणी ने शोक जताया है. उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए आकाशवाणी ने कहा, “सबसे शानदार प्रेजेंटर में से एक, अमीन सयानी गुजर गए हैं. वो रेडियो शो ”बिनाका गीत माला” के आइकोनिक प्रजेंटर थे. उनकी आत्मा को शांति मिले.”
सयानी ने 50 हजार से भी ज्यादा शोज किए
अमीन सयानी रेडियो की दुनिया के सुपरस्टार थे. रेडियो को पहचान दिलाने में उनकी मुख्य भागीदारी रही. ‘बिनाका गीत माला’ उनके लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक है. इस शो से उन्हें लोगों ने बहुत प्यार दिया. खूबसूरत आवाज और आकर्षक अंदाज के लिए उन्हें फैंस काफी पसंद करते थे. अपने रेडिया करियर में अमीन सयानी ने 50 हजार से भी ज्यादा शोज किए. अमीन सयानी रेडियो की दुनिया में बादशाह थे. उनकी आवाज सुनते ही लोग मंत्रमुग्ध हो जाते थे. आज भी उनकी आवाज लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी.