पूर्वी चंपारण: जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के छपरा बहास में इनोवा कार की ठोकर से बाइक सवार दो की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार सुगौली प्रखंड के दक्षिणी मनसिंघा पंचायत के लक्ष्मीपुर निवासी शेख कमरुल हक और शेख रोजदिन अपने बाइक से सुगौली छपरा बहास सड़क से राष्ट्रीय उच्च पथ की ओर आर रहे थे. इसी दौरान छपरा बहास हनुमान मंदिर के समीप इनोवा कार संख्या BR01PG/1794 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे शेख कमरुल हक की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई. जबकि दूसरा शेख रोजदिन को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल लाया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।सुगौली थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. साथ हीं इनोवा को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार