इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी. आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई पर इसकी जानकारी दी. हालांकि, लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल का अभी तक पूरा शेड्यूल फाइनल नहीं हो पाया.
अरुण धूमल ने कहा कि शुरुआती 15 दिनों के शेड्यूल की घोषणा पहले की जाएगी. बाकी बचे हुए मैच की तारीख चुनावों की तारीख सामने आने पर तय की जाएगी. हम 22 तारीख से टूर्नामेंट का आगाज करने की तैयारी में है. चुनाव के कारण आईपीएल का पूरा एडिशन भारत में ही खेला जाएगा.
बता दें कि भारतीय टीम विश्व कप 2024 में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाली है, जबकि आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच होगी.