सहरसा: आज पार्टी के नये नाम राष्ट्रीय लोक मोर्चा होने की खुशी में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अर्चना आनन्द के आवास केशव भवन गंगजला सहरसा में पार्टी के जिला अध्यक्ष अर्चना आनन्द की अध्यक्षता में केक काटकर पार्टी का प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया.
राष्ट्रीय लोक जनता दल से निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा से राष्ट्रीय लोक जनता दल का नाम अन्य पार्टी से मिलता जुलता होने के कारण पांच अन्य नाम देने की बात कही गई थी. जिसके तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पांच नामो की सूची निर्वाचन आयोग को दी गई. जिसमें पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक मोर्चा पर सहमति बनी. जिसका चुनाव आयोग द्वारा मान्यता प्रदान कर दिया गया है. इस खुशी में पार्टी के सभी नेता, कार्यकर्ता, पदाधिकारी ने पार्टी के प्रथम स्थापना दिवस के सुअवसर पर केक काटकर खुशी का इजहार किया. इससे सभी कार्यकर्ता में काफी हर्षो उल्लास का माहौल दिखा. मौके पर प्रदेश महासचिव शिवेन्द्र कुमार जीशू,प्रदेश महासचिव चंदन बागची, गौरव सिंह, गोपाल तिवारी, दिनेश कुशवाहा, राजेश यादव, शंभू कुशवाहा, अनुज सिंह, रामप्रवेश शर्मा, संजय तिवारी, अमरजीत सिंह नरेश यादव, पवन झा, बादल सिंह प्रमोद साह मुख्यरूप से मौजूद थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार