किशनगंज: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डा. सी. वी. आनंद बोस मंगलवार को दार्जिलिंग मेल से किशनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. जहां एसडीएम व एसडीपीओ ने बुके देकर स्वागत किया. जिसके बाद वो सड़क मार्ग से चोपड़ा की ओर चले गए. सुरक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन के चप्पे चप्पे पर पुलिस और सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था. राज्यपाल की सुरक्षा की जिम्मेदारी पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दी गयी है.
राज्यपाल ने बांग्लादेश की सीमा किशनगंज के चेतनगछ में मारे गये चार बच्चों के माता-पिता से मिलकर शोक व्यक्त किया. राज्यपाल चोपड़ा यात्रा पर आये हैं. वहीं यात्रा समाप्त होने के बाद वो मंगलवार की देर शाम तक किशनगंज स्टेशन से कोलकाता (सियालदह) लौट जाएंगे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार