संदेशखाली मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की शुरूआती जांच शुरू हो गई है. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा सकती है. फिलहाल जांच एजेंसी शाहजहां शेख की तलाश कर रही है.
इसी कड़ी में बीजेपी नेता शुभेन्दु अधिकारी ने कहा कि उन्हें संदेशखाली जाने से रोका जाएगा पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद वे लोग वहां जा रहे हैं, जबकि वृंदा करात बोलीं- टीएमसी गुंडागर्दी कर रही है. सीएम ममता बनर्जी ने मामले की कोई जांच नहीं कराई है और वे लोग घटना को लेकर साजिश रच रहे हैं.
एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष ने पुलिस पर उठाए सवाल
इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा था, “पुलिस भूमिका नहीं निभा रही है. मैं जब गलियों में घूम रही थी तब एसपी साहब कुर्सी पर बैठे थे. वह समझना नहीं चाहते हैं.” इससे पहले भी भाजपा और विपक्ष के अन्य नेता भी पुलिस पर आरोपी शाहजहां शेख को बचाने का आरोप लगा चुके हैं.