पटना: बिहार विधानसभा में सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद राजद विधायक ने सदन में एक सूचना दी. राजद विधायक ने अपनी पार्टी नेता के पाला बदलने पर सवाल किया और फिर उन्हें बड़ा ही रोचक जवाब भी मिला.
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने एक सूचना लाया और कहा कि विधायक नीलम देवी और प्रह्लाद यादव की जगह विपक्ष में निर्गत है तो फिर ये लोग सत्ता पक्ष में कैसे बैठे हुए हैं. इन लोगों को इधर आकर बैठना चाहिए. इस सूचना पर पाला बदलने वाले विधायक प्रह्लाद यादव खड़े हो गए और कहा कि हम अपनी सीट पर बैठे हुए हैं. आप खुद की चिंता कीजिए. आपके नेता ही गायब हो गए.
इसके बाद राजद विधायक ने कहा कि हमारे नेता तो आ जाएंगे, आप भी चले आइए. इस पर विधायक प्रह्लाद यादव ने कहा कि इधर हैं और यहीं रहेंगे. हम तो कहेंगे कि यदि आपको मेरी अधिक चिंता हो रही है तो आप भी आ जाइए. इसके बाद सदन में हल्की गमागहमी हुई तो स्पीकर नंद किशोर ने मोर्चा संभाला और दोनों पक्षों को शांत करवाया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार