पटना: बिहार विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन सोमवार को चर्चा के दौरान भाजपा विधायक संजय सरावगी ने कहा कि क्या यह बात सही है कि दिसम्बर, 2023 में राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 2021 के अनुपात में 2022 में कुल दर्ज हत्याओं के अपराध घटे हैं जबकि बिहार में दर्ज हत्याओं के अपराध बढ़ें हैं, जो देश में दूसरे नम्बर पर है.
इसके जवाब में गृह विभाग के प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि चाहे जो भी महीना हो और किसी तरह की घटना हो कार्रवाई निरंतर चल रही है और चलती रहेगी. इस मामले में भी कार्रवाई की जाएगी. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सदन में जानकारी दी कि बिहार में 326 अवैध कंपनियों पर मामले दर्ज हैं और इनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है. नंद किशोर यादव के स्पीकर बनने के बाद आज पहली बार उनकी अध्यक्षता में सदन की कार्यवाही शुरू हुई.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार