किशनगंज: किशनगंज एवं बंगाल के उत्तर दिनाजपुर थाना क्षेत्र के मोटर साईकिल, ई-रिक्शा व मवेशी चोरी के अन्तर्राज्यीय सक्रिय गिरोह का भंडाफोड एसपी डाॅ. इनाम उल हक मेगनु द्वारा गठित टीम ने शुक्रवार को किया है.
मामले में सरगना सहित 8 बदमाशों को एसपी द्वारा गठित टीम ने अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है. जिसमें 18 चोरी की मोटरसाईकिल एवं ई-रिक्शा भी बरामद किया गया है. एसपी डाॅ. इनाम उल हक मेगनु ने बताया कि सरगना का पूर्व से बंगाल एवं बिहार में चोरी, डकैती, लूट, गृहभेदन, मवेशी चोरी तथा आर्म्स एक्ट के 25 कांडों में नाम दर्ज है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार