पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को निर्माणाधीन डॉ. एपीजे कलाम साइंस सिटी का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने साइंस सिटी परिसर में बन रहे भवन के विभिन्न भागों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कलाम साइंस सिटी का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें. इस साइंस सिटी के निर्माण को लेकर कई विशेषज्ञों की राय ली गई. बहुत पहले से इस साइंस सिटी के निर्माण को लेकर हमारे मन में कॉन्सेप्ट था और हमने इसको लेकर अपना आइडिया दिया. जब यह बनकर तैयार हो जाएगा तो अपने आप में विशिष्ट होगा.
सीएम ने कहा कि इस परिसर में तालाब का भी निर्माण कराया जा रहा है, जिससे जल संग्रहण में सुविधा होगी. व्यवस्थित ढंग से यहां पौधारोपण और ग्रीन एरिया डेवलप किया जा रहा है, जिससे यह परिसर सुंदर और आकर्षक दिखेगा. यहां आनेवाले छात्र-छात्राओं को विज्ञान की मूलभूत बातें, गतिविधियां और विज्ञान से जुड़ी हुई चीजों को गाइड के माध्यम से बेहतर ढंग से जानकारी दी जानी है. इसको लेकर सारी व्यवस्था सुनिश्चित करें.
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने सैदपुर नाले पर सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य तेजी से करें ताकि लोगों को आवागमन के लिए एक वैकल्पिक मार्ग मिल सके और यातायात सुलभ रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार