बिहार के सासाराम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ जारी है. इस दौरान राहुल गांधी के साथ बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव यात्रा में शामिल हुए. यात्रा में तेजस्वी यादव राहुल गांधी के ‘सारथी’ के रूप में नजर आए. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी जिप्सी में बैठे नजर आए. जहां जिप्सी तेजस्वी यादव चला रहे थे. सासाराम में राहुल गांधी किसानों के साथ बातचीत की. बता दें कि किसानों ने आज भारत बंद का अह्वान किया है.
राहुल गांधी ने शहर की मुख्य सड़क पर एकत्रित लोगों भीड़ की ओर हाथ हिलाया. स्थानीय लोग सड़क के दोनों ओर एक कतार में खड़े होकर राहुल गांधी को देख रहे थे. विपक्षी ‘महागठबंधन’ के दोनों नेता शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे कैमूर में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.
पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस दौरान कहा, “आज राहुल गांधी आए हैं, हम उनका स्वागत करते हैं. ये देशभर में घूम कर देश को जोड़ने का काम रहे हैं, ये बहुत जरूरी है. आप सब भलीभांति जानते हैं कि हमारे मुख्यमंत्री कैसे हैं, वे किसी की बात नहीं सुनना चाहते. वह कहते थे ‘मैं मर जाऊंगा, लेकिन भाजपा में नहीं होऊंगा’. हमलोग भोले भाले लोग हैं, इसलिए इस बार किसी भी कीमत पर चाहे कितना भी सहना पड़े कितना भी कुर्बानी देना पड़े, हम नीतीश कुमार को लेकर नहीं चलेंगे और 2024 में भाजपा और नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे.”