नवादा: भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर का दौरा गुरुवार को नेया ग्राम में हुआ. इसमें सांसद ठाकुर ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में किए गए जनकल्याण के कार्यों की जानकारी देते हुए इस देश का सबसे बेहतर सरकार करार दिया है. उन्होंने कहा कि 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन देकर गरीबी से ऊपर उठने जैसे कल्याण का कार्य किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर उस राज्य को संविधान के मुख्य दायरे में लाकर एक बड़ा कार्य किया है. इस मौके पर भाजपा के समर्थकों द्वारा लोगों के बीच एक जन संपर्क अभियान चलाया गया. जिसमें लोगों को मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया. इस अभियान में,भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता, समाजसेवी पाण्डेय अभिमन्यु कुमार, पाण्डेय अमरेन्द्र कुमार, डॉक्टर सर्वजीत शांडिल्य,राजेश पाण्डेय ,पूर्व नवादा सिविल सर्जन बीजेपी नेता विमल प्रसाद सिंह,नवादा नगर सांसद प्रतिनिधि अरविन्द गुप्ता, राज्यसभा सांसद पीए रजनीश,राजीव पाण्डेय, आशीष पाण्डेय,रामप्रवेश कुमार, बिगु सिंह, दिनेश सिंह ,लड्डू सिंह ,हेमंत ,मनीष राजीव कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे.
हिन्दुस्थान समाचार