राजकोट: कप्तान रोहित शर्मा (131) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 110) के बेहतरीन शतकों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने 5 विकेट पर 326 रन बना लिए हैं. जडेजा 110 और नाइट वाचमैन कुलदीप यादव 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित और जडेजा के अलावा अपना पहला टेस्ट खेल रहे सरफराज खान ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 62 रन बनाए.
मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत की शुरुआत खराब रही और केवल 33 रनों के कुल स्कोर पर यशस्वी जयसवाल (10), शुभमन गिल (00) और रजत पाटीदार (05) पवेलियन लौट गए.
यहां से कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी कर भारत को मैच में वापसी दिलाई. इस दौरान कप्तान रोहित ने अपना शतक पूरा किया. हालांकि 131 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेलने के बाद रोहित 237 के कुल स्कोर पर मार्क वुड की गेंद पर बेन स्टोक्स को कैच थमा बैठे.
इसके बाद सरफराज खान और जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की और भारत का स्कोर 314 रन तक ले गए. हालांकि जब जडेजा 99 रनों के स्कोर पर थे, तो गलतफहमी के कारण सरफराज खान रन आउट हो गए. आउट होने से पहले सरफराज ने 66 गेंदों पर 1 छक्के और 9 चौके की बदौलत 62 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
सरफराज के आउट होने के बाद जडेजा ने अपना शतक पूरा किया. दिन का खेल खत्म होने पर नाइट वाचमैच कुलदीप यादव 1 और जडेजा 110 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 3 और टॉम हार्टले ने 1 विकेट लिया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार