पूर्वी चंपारण: गुप्त सूचना के आधार पर ढाका पुलिस ने थाना क्षेत्र के बकरहिया चौक के समीप एक टाटा मैजिक पर लदे भारी मात्रा में नेपाली शराब का खेप जब्त किया है.
जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया है, कि पुलिस की कार्रवाई में मैजिक पर लदे 1 हजार 558 बोतल नेपाली शराब जप्त किया गया है. जिसका नेट वॉल्यूम 467.4 लीटर है. गिरफ्तार तस्कर घोड़ासहन थाना क्षेत्र का विपिन कुमार बताया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के आधार पर अन्य शराब कारोबारी को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर कारवाई में जुटी है. छापेमारी टीम में सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार,ढाका थाना अध्यक्ष अभिनंदन कुमार,पीएसआई अमरजीत कुमार सहित सशस्त्र बल के शामिल थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार