सहरसा: जिले के महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत जलई ओपी क्षेत्र में पिकअप पिकअप वैन से 180 लीटर कोडिंग युक्त कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना पर जलई ओपी प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार ने थाना के सशस्त्र बल के साथ गंडोल चौक के पास पकड़ा. तलाशी में वाहन से कुल 18 कार्टून 180 लीटर प्रतिबंधित कोडिंन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपित आदित्य कुमार पटना जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पिकअप वाहन को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार