अररिया: जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक इन्द्रेश कुमार के मार्गदर्शन में नव मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी एवं राष्ट्रीय संयोजिका ममता सहगल ने राष्ट्रीय इकाई का फिर से गठन किया है. फाउंडेशन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पुनः प्रवीण कुमार को मनोनीत किया गया है, जिस पर जिला जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया है.
फाउंडेशन के निवर्तमान प्रदेश सचिव सुबोध मोहन ठाकुर एवं जिला अध्यक्ष कमलेश साह ने कहा कि दायित्व निर्धारण समिति द्वारा कुमार के प्रदेश अध्यक्ष पद पर किये गए मनोनयन से अररिया जिला के कार्यकर्ता न सिर्फ हर्षित है बल्कि, पूरी तरह आशान्वित है कि कुमार के नेतृत्व में बिहार में फाउंडेशन का कार्य और सुदृढ होगा. फाउंडेशन पदाधिकारियों ने मनोयन के लिए फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सहित सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार