पश्चिम चंपारण: बगहा के नदी थाना क्षेत्र में पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली में गन्ना और पुआल के बीच में छिपा कर ले जा रहे धनहा मार्ग पर 409 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. वहीं शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार तस्कर चौतरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का नंदलाल यादव है.
नदी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली में अंग्रेजी शराब छिपाकर चौतरवा के तरफ ले जाया जा रहा है. सूचना के आलोक में नैनाहा ढाला पुलिस चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच शुरु कर दी गई. धनहा के तरफ से आ रहे गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली को रोक कर जांच की गई. जांच के दौरान गन्ना और पुआल में छिपाकर ले जा रहे अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्कर व ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार