पूर्वी चंपारण: जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर में एक छात्र से मोबाइल लूटने के दौरान अपराधियों ने गोली मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के अति व्यस्त क्षेत्र गायत्री मंदिर के समीप की है.
गोली लगने से घायल छात्र की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के शीतल पट्टी गांव निवासी मोहन शुक्ला के 16 वर्षीय पुत्र विकास शुक्ला के रूप में हुई है. घायल छात्र ने बताया कि उसका मैट्रिक परीक्षा का सेंटर मोतिहारी में है. इसके लिए वह श्री कृष्ण नगर में किराए का मकान लेकर रह रहा है. रविवार की रात समान लेने के लिए मीना बाजार पैदल जा रहा था. इस बीच तीन लोगों ने घेर लिया और चाकू दिखा कर पैसा छीनने लगे. विरोध करने पर उन्होंने मुझे गोली मार दी. घायल छात्र से पूछताछ के बाद पुलिस मामले की तकनीकी रूप से जांच कर रही है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार