अररिया: भारत-नेपाल सीमा मे इन दिनों फिर से अवैध कारोबार मे शामिल गिरोह के सदस्य सक्रिय हो रहे हैं. पूर्णिया नम्बर प्लेट के स्कॉर्पियो गाडी से एक करोड 82 लाख 51 हजार नेपाली नकली नोट की बरामदगी के साथ सुपौल जिला के बीरपुर निवासी मो.सैयद सफी को गिरफ्तार किया है. इस बात की पुष्टि सोमवार को नेपाल के सुनसरी जिला पुलिस ने की. यह कार्रवाई भारतीय सीमा से पार करने के बाद नेपाल की सुनसरी जिला पुलिस ने की.
नेपाल की सुनसरी जिला पुलिस के एसपी विपिन रेग्मी के अनुसार, सूचना के आधार पर भारत से नेपाल के तरफ जा रहे इनरुवा नगरपालिका वार्ड संख्या 4 स्थित सुनसरी पुल से नकली नोट बरामद किया गया है. नकली नोट के साथ ही बीरपुर वार्ड संख्या 5 निवासी मोहम्द सैयद सफी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार मिली गुप्त सूचना पर सुनसरी पुल पर लगाए गए चेकिंग अभियान में वाहनों के जांच के क्रम में यह कामयाबी हासिल की गई. भारतीय नंबर की स्कॉर्पियो संख्या बीआर 11 एक्स 3429 नम्बर के गाडी के पीछे के भाग मे छिपाकर बोरा मे रखे गए नकली नोट बरामद किया गया. गाडी मे सवार एक व्यक्ति के फरार होने की बात पुलिस ने कही है. एसपी रेग्मी के अनुसार आगे की जांच की जा रही है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार