भागलपुर: भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा भागलपुर के सचिव के मनोनयन के लिए सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान सर्वसम्मति से भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा भागलपुर के जिला प्रबंध समिति के संचालन समिति के सक्रिय सदस्य प्रवीण कुमार झा का चयन सचिव के लिए किया गया. जिसकी सहमति प्रवीण कुमार झा ने प्रदान की और उन्होंने कहा कि मैं पूरी तन्मयता, लगन और निष्ठा से सचिव पद का कार्य करूंगा.
बैठक में राज्य प्रतिनिधि अनुज कुमार, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विनय बहादुर सिंह, रवि कुमार सदस्य जिला प्रबंध समिति सह संयुक्त सचिव भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी आदि मौजूद थे. बैठक के दौरान कोषाध्यक्ष से भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की जिला शाखा के लिए बैंक खाता खोलने का अनुरोध किया गया. उल्लेखनीय हो कि भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा भागलपुर के सचिव पद पर सर्वसम्मति से सिविल सर्जन को चयनित किया गया था. सिविल सर्जन ने अपनी व्यस्तता के कारण सचिव पद के लिए अपनी सहमति प्रदान नहीं की.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार