भागलपुर: जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन NH-80 कर्मियों से लूट मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. उल्लेखनीय हो कि बीते शनिवार को सुलतानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नव निर्माणाधीन एन एच 80 के कर्मियों को तीन व्यक्तियों द्वारा कट्टा का भय दिखाकर 4 मोबाईल और 7700 रुपया लूटने की सूचना भागलपुर पुलिस को मिली.
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद किया और छापामारी करते हुए एक अपराधकर्मी को लूट के 1500 रु. कैश और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. घटना में शामिल अन्य दो अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है. इस संबंध में सुलतानगंज थाना में पंजीकृत किया गया. गिरफ्तार अपराधी सचिन कुमार शाहाबाद सुलतानगंज का रहने वाला है. उक्त आशय की जानकारी सोमवार को डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने दी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार