पूर्वी चंपारण: जिला पुलिस के इनपुट पर जिले का कुख्यात चंदन राम और उसके एक शार्गिद को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चंदन एक सीरियल किलर है. उस पर दर्जनों मामले दर्ज है,जिसमे 6 से ज्यादा हत्या के मामले है. हाल में ही मोतिहारी शहर में हत्या की एक घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार चल रहा था. जिसके बाद उसके दिल्ली में होने की सूचना पर स्पेशल सेल की टीम ने धर दबोचा है. बताया गया है,कि वह दिल्ली से ही फोन कर लोगो से अवैध वसूली कर रहा था.
बिहार पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था. जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने जब आरोपी चंदन को रोका तो उसके सहयोगी सुंदर ने दिल्ली पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते बताया कि दोनों अपराधियो को पूछताछ और रिमांड पर लेने के लिए मोतिहारी पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हुई है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार