मधुबनी: जिला मुख्यालय स्थित शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी केके पाठक ने शुक्रवार को किया. मौके पर के के पाठक ने उपस्थित शिक्षकों व विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
अपर सचिव केके पाठक ने गुरुवार को जिला के घोघरडीहा प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण करने के बाद रात्रि विश्राम मुख्यालय स्थित जलसा होटल में किया. इसके बाद उन्होंने शुक्रवार को शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान सदर एसडीओ अश्वनी कुमार सहित पुलिस प्रशासन की टीम अपर सचिव केके पाठक के साथ रही.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार