सहरसा: मधेपुरा प्रखंड के चामगढ़ स्थित विजय मेमोरियल संगीत महाविद्यालय परिसर में बैद्यनाथ प्रसाद यादव को श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि के बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत तबला वादक ओम आनंद ने किया.
महाविद्यालय संस्थापक पंडित रामस्वरूप प्रसाद यादव ने कहा कि बैद्यनाथ प्रसाद यादव के निधन से एक युग का अंत हो गया. संगीत की दुनिया में बैद्यनाथ प्रसाद ने जो किया वह एक मिसाल है. उन्होंने कहा कि बैद्यनाथ प्रसाद यादव के रूप में इलाके ने अनमोल रत्न खो दिया है.
पंडित रामस्वरूप प्रसाद यादव ने कहा कि विजय मेमोरियल संगीत महाविद्यालय के व्यवस्थापक संगीत प्रेमी बैधनाथ प्रसाद यादव के निधन से पूरे संगीत परिवार स्तब्ध है. गायक मुकेश कुमार ने कहा कि बैद्यनाथ प्रसाद यादव को मां सरस्वती का वरदान प्राप्त था. कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मोहन कुमार, पवन कुमार, डब्लू यादव का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार