ICC Test Rankings: टेस्ट मैट में इंग्लैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप श्रृंखला के दूसरे मैच में अपनी कमाल की परफॉर्मेंस के बाद जसप्रीत बुमराह आईसीसी पुरुष टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं. यही नही इसके साथ ही बुमराह टेस्ट रैकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज भी बन गए हैं. खबर सामने आने के बाद से उनके फैंस काफी खुश भी दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि 30 वर्षीय खिलाड़ी ने मैच में नौ विकेट लेकर पैट कमिंस, कैगिसो रबाडा और रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया. इसके साथ ही वह स्पिनर अश्विन, रवींद्र जडेजा और बिशन सिंह बेदी के बाद नंबर एक स्थान हासिल करने वाले अपने देश के चौथे खिलाड़ी भी बन गए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की 106 रनों की जीत के साथ पांच मैचों की श्रृंखला बराबर करने में मदद करने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए बुमराह ने अश्विन के 11 महीने के लंबे शासन को समाप्त कर कमाल कर दिखाया. बुमराह के अब 881 रेटिंग अंक हैं.