पूर्वी चंपारण: जिला पुलिस टीम ने भोपतपुर ओपी थाना क्षेत्र से 101 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना पर एएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने भोपतपुर ओपी क्षेत्र के बझिया चंवर स्थित एक फर्जी डॉक्टर के घर से छुपाकर रखे गये 101 कार्टन (872.64 ली0) विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार तस्कर की पहचान अंजनी कुमार गिरी, थाना-भोपतपुर ओपी जिला-पूर्वी चंपारण, के रूप में हुई है. इस संदर्भ में कोटवा थाना (भोपतपुर ओपी) में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापामारी टीम में एएसपी सदर शिखर चौधरी,भोपतपुर ओपी प्रभारी आरजू सुमैया व सशस्त्र बल शामिल थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार