रांची: चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने दो दिवसीय झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन सोमवार को विश्वास मत हासिल कर लिया. विश्वास प्रस्ताव पर हुए मतदान में चंपई सोरेन सरकार को 47 मत मिले. जबकि विपक्ष में 29 वोट पड़े. जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरजू राय ने मतदान से दूरी बना ली. सत्ता पक्ष के एक विधायक रामदास सोरेन बीमार होने की वजह से सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए.
बता दें कि विश्वास प्रस्ताव पर वाद-विवाद के बाद वोटिंग हुई. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी वोट किया, ईडी कोर्ट ने उन्हें पहले ही इसकी अनुमति दे दी थी. वहीं विश्वास मत पर वोट देने के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक रविवार रात में ही विशेष विमान द्वारा हैदराबाद से रांची पहुंच गए थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार