बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद अब विभागों का भी बंटवारा कर दिया है. आवंटित किए गए विभागों की लिस्ट जारी की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास एक बार फिर से गृह विभाग रखा है. इसके अलावा उन्होंने सामान्य प्रशासन, निगरानी, निर्वाचन समेत कई विभाग भी अपने पास रखे हैं.
वहीं उपमुख्यमंत्री डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को वित्त, स्वास्थ्य और खेल समेत कई विभाग मिले हैं, जबकि दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को कृषि, पथ निर्माण, गन्ना उद्योग समेत कई और विभाग दिए गए हैं. वहीं विजय कुमार चौधरी को शिक्षा विभाग, जल संसाधन और भवन निर्माण समेत कई मंत्रालय दिए गए हैं. जबकि बिजेंद्र प्रसाद यादव को ऊर्जा, योजना एवं विकास समेत कई अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
मंत्रियों के विभागों की पूरी लिस्ट…