झारखंड को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री की पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही सहयोदी दल आरजेडी और कांग्रेस के दो विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. चम्पाई सोरेन के साथ कांग्रेस और आरजेडी कोटे से एक-एक मंत्री को भी शपथ दिलाई गई. जिन विधायकों को शपथ दिलाई गई उनमें क्रमशः आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता हैं.
शपथ ग्रहण के बाद चंपई सोरेन को 10 दिन के अंदर बहुमत साबित करना होगा. चंपई सोरेन ने सबसे पहले 1991 में सरायकेला से उपचुनाव जीता था. वे सात बार के एमएलए हैं. हेमंत कैबिनेट में दूसरी बार मंत्री बनाए गए थे और अब हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी सम्भाली है.
बता दें कि हेमंत सोरेन को ईडी ने सैन्य जमीन घोटाले मामले में 31 जनवरी की रात को कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.