भागलपुर: जिले के मध्य विद्यालय जगदीशपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम बापू के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए उनके भजन वैष्णव जन को का गान किया गया। वहीं चेतना सत्र में बापू के अंतिम वाक्य हे राम की आकृति बनाई गई। कुछ बच्चे बापू के तीन बंदर बनकर अपने सहपाठियों को बुरा मत बोलो, बुरा मत सुनो तथा बुरा मत देखो का संदेश दे रहे थे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि बापू ने कहा है कि यदि आप दुनिया में परिवर्तन चाहते हैं तो पहले अपने आप में वैसा परिवर्तन करना पड़ेगा। अर्थात स्वयं के व्यवहार में परिवर्तन करना आवश्यक है।
इस कार्यक्रम में शिक्षक अभिनाश सरोज, बिन्दु कुमारी, नीरज, नवल किशोर पंजियारा, कौशिल्या, राजीव, प्रतिमा मिश्रा, प्रशिक्षु शिक्षक वर्षा रानी, भावना श्री, मेघा, पुरुषोत्तम, कुमारी नम्रता, रंजना बाल संसद सदस्य तन्नू, खुशी, सृष्टि, अंजलि, विद्या, जहान्वी, रिमझिम प्रिया, तमन्ना सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
साभार- हिन्दुस्थान समाचार