बिहार में एक बार फिर बीजेपी और जेडीयू की सरकार बनने जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से मुख्य मंत्री बनेंगे. नीतीश ने रविवार की सुबह राज्यपाल राजेन्द्र वी आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया. वहीं, राज्यपाल ने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और नयी सरकार के गठन तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है.
नीतीश कुमार अब बीजेपी नीत एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आज शाम 5 बजे नीतीश सीएम पद की शपथ लेंगे और साथ ही बीजेपी के कोटे से 2 डिप्टी सीएम भी शपथ ले सकते हैं. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बीजेपी के कोटे से बिहार के डिप्टी सीएम बनेंगे. सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है, वहीं विधायक दल के उपनेता विजय सिन्हा होंगे.