बिहार की 17 महीने पुरानी सरकार गिर गई है. सीएम नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. वहीं, राज्यपाल ने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और नयी सरकार के गठन तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है.
मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने लालू यादव की पार्टी आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने राजभवन से बाहर आकर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘हमारी पार्टी की राय के बाद मैंने इस्तीफा दिया. उन्होंने कहा कि सरकार के सभी कामों का क्रेडिट आरेजडी ले रही थी, मैं काम कर रहा था लेकिन मुझे काम भी नहीं करने दिया जा रहा था, दोनों तरफ तकलीफ थी.
उन्होंने कहा, ‘आज हमने इस्तीफा सौंप दिया. हमने अपने लोगों, पार्टी की राय को सुना और इसलिए आज हमने इस्तीफा दे दिया और जो सरकार थी वो समाप्त कर दिया. जिस तरह से वहां के लोगों का दावा हो रहा था वो लोगों को खराब लग रहा था. आज अन्य पार्टियां जो पहले साथ में थी वो तय करेंगी. आगे जो होगा वो देखिएगा.’
इससे पहले नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायकों की बैठक में कहा कि अब साथ रहना मुश्किल है और इस्तीफे का वक्त है. बैठक के बाद वह इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंचे. नीतीश कुमार का यह कदम उस इंडी गठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है जिसके सूत्रधार वह स्वयं रहे हैं.