बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अगले कदम को लेकर चल रही अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं. लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ सियासी घटनाक्रम तेजी से बदलता हुआ नजर आ रहा है.
दरअसल, गुरुवार को जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी के दिल्ली पहुंच गए हैं. इनके अलावा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी को भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अचानक दिल्ली बुला लिया है. सम्राट दिल्ली रवाना भी हो गए हैं. उनके साथ अश्विनी चौबे भी दिल्ली गए हैं.
बिहार के इन तीन नेताओं के दिल्ली जाने के इस घटनाक्रम ने राजनीतिक कयासबाजी को हवा दी है. बता दें कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिवारवाद को लेकर निशाना साधा था. उसके बाद लालू की बेटी रोहणी ने अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश पर निशाना साधा और ट्वीट कर विवाद को और बढ़ा दिया.