अररिया: अररिया की मदनपुर और बैरगाछी ओपी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब एक दर्जन कांड में संलिप्त वांछित आरोपी मो. चुन्ना को एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ताराबाड़ी थाना के सहयोग से मदनपुर ओपी में 13 अप्रैल को दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 352/23 धारा 392 भादवि के वांछित आरोपी मो चुन्ना पिता-स्व. इदरीश को गिरफ्तार किया है। इस अपराधी को मदनपुर व बैरगाछी ओपी अध्यक्ष के संयुक्त कार्रवाई में ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के मुमताज चौक से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी चुन्ना के पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा व 3 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
एसपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चुन्ना विभिन्न कई कांड में वांछित अपराधी रहा है. जिसका पूर्व में भी कई आपराधिक इतिहास रहा है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
Araria Police, Araria News, Accused Arrest,