रविवार को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. लेकिन भारतीय टीम की हार के साथ सभी भारतीयों का जैसे सपना टूट गया हो टीम इंडिया के साथ सभी देशवासी भी बेहद निराश दिखें. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत तमाम खिलाड़ियों की आंखें नम हो गईं. ऐसे में भले ही वर्ल्ड कप न आ पाने का मलाल है, लेकिन इस घड़ी में हर कोई टीम इंडिया को हौसला दे रहा है. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने भी एक पोस्ट साझा किया है.
अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसे देखकर लग रहा है कि यह उनकी सुबह की सैर के दौरान की फोटो है. इसका कैप्शन काफी उम्दा है. बिग बी ने लिखा है,’नहीं, नहीं, नहीं….टीम इंडिया…आप अभी बाहर नहीं हुए.. आप हमारा गौरव हैं… आप वो दिल हैं, जिस पर हमारी उम्मीदें टिकी होती हैं’.
उनके इस पोस्ट पर यूजर्स की काफी अच्छी प्रतिक्रिया आ रही है. कौई लिखता है’हार और जीत तो खेल का हिस्सा हैं. हम हमेशा टीम इंडिया के साथ रहेंगे.’ वहीं कुछ ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया. कुछ ने तो कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘आप कल टीवी बंद कर देते तो ठीक रहता।’ बता दें कि फाइनल मुकाबले से पहले अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लिखा था, ‘जब मैं मैच नहीं देखता तो हम जीत जाते हैं.’ उनकी इसी बात पर यूजर ने उन्हें ऐसा जवाब दिया.